राहुल गांधी की सदस्यता के एक सवाल के जवाब मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है। न्याय प्रक्रिया मे किसी का हस्ताक्षेप नही होता है। किसी जाति को अपशब्द कहने का अधिकार किसी को नही है। गौरतलब हो कि इन दिनों बिहार में एमएलसी का चुनाव प्रचार जोरों शोरों पर चल रहा है। इसी क्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लोगों से मिलकर भाजपा समर्थक उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह और जीवन कुमार को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने का अपील किया।भारतीय जनता पार्टी देश के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है। उक्त बाते रविवार को स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय के प्रांगण मे भाजपा समर्थित गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार जीवन कुमार के समर्थन मे वोट मांगने आए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय ने कही।
मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा भारतीय संस्कृति तथा भारत की गौरव की रक्षा के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम कार्यकर्ता दिन रात लगे हैं। यह पूछने पर कि 18 साल से आपका स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आपका ही उम्मीदवार प्रतिनिधित्व करते है पर स्नातक पास बेरोजगारों एवं नियोजित शिक्षक के बारे मे एक शब्द का इस्तेमाल नही करते हैं तो कहा कि ऐसी बात नही है सबको बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को पुनः बधाई देता हू। उनके नेतृत्व मे पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम वरीयता का मत अवधेश नारायण सिंह एवं जीवन कुमार को देने की अपील की। इससे पहले महाविद्यालय कर्मियों द्वारा पुरजोर स्वागत किया गया। तथा महाविद्यालय सचिव मंजीव मिश्र द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव मंजीव मिश्र व संचालन मदनमोहन त्रिवेदी ने किया। वही मंजीव मिश्र ने कहा की पूर्व एमएलसी अवधेश नारायण सिंह के द्वारा महाविद्यालय परिवार को लगातार मान सम्मान दिया गया और समय-समय पर वे विद्यालय के विकास के लिए भी सहयोग किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि आज महाविद्यालय के प्रांगण में हम लोगों के गार्जियन मंगल पांडेय जी आए हुए थे जो कि गया स्नातक उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह एवं जीवन कुमार को मतदान करने के लिए लोगों से मिलकर बात किये । श्री पांडेय जी हम लोगों के गार्जियन हैं और उनके मार्गदर्शन में चलते हुए हम लोग काम करते हैं।
वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि भाजपा के समर्थक उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह और जीवन कुमार को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाएं ताकि हम लोगों की समस्या को सदन तक पहुंचाने का काम करें। इस मौके पर प्राचार्य डाक्टर दिनेश उपाध्याय, पूर्व विधायक भभुआ रिंकी रानी पांडेय, रामगढ़ पूर्व विधायक अशोक सिंह, पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद, पूर्व विधायक निरंजन राम, भगवानपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय, टुनटुन तिवारी, रोहन गुप्ता, मुन्ना मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।