पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं बिहार वासियों को दिया

Patna Desk

गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में गुरु को विशेष दर्जा दिया गया है। आषाढ़ पूर्णिमा गुरु वेद व्‍यास का जन्‍मदिन भी है और उनको ही यह पर्व समर्पित है।

महर्षि वेद व्‍यास ने ही वेद-पुराणों की रचना की है। इस साल 13 जुलाई 2022, बुधवार को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। इस गुरु पूर्णिमा पर 4 बेहद शुभ राजयोग बन रहे हैं।

इस दिन लक्ष्‍मीनारायण मंदिर में कटा हुआ गोल नारियल अर्पित करें। भगवान विष्‍णु की पूजा करें, साथ ही दान करें। पीली मिठाई-वस्‍त्रों का दान करना सबसे अच्‍छा रहेगा। ऐसा करने से कुंडली में गुरु दोष भी दूर होगा और किस्‍मत का भी साथ मिलने लगेगा।

शादी में आ रही रुकावट दूर करने का उपाय
शादी में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए गुरू पूर्णिमा के दिन गुरु यंत्र स्‍थापित करें। रोजाना गुरु यंत्र की विधिवत पूजा करें। ऐसा करते ही जल्‍द ही शादी पक्की होगी।

विद्यार्थियों के लिए उपाय
जिन लोगों को पढ़ाई में दिक्‍कत आ रही है या मनमाफिक सफलता नहीं मिल रही है वे गुरु पूर्णिमा के दिन गाय की सेवा करें। गुरु का सम्‍मान करें। हो सके तो गीता का कुछ हिस्‍सा रोज पढ़ें। तेजी से लाभ होगा। गुरू पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा करके आशीर्वाद लें। उन्‍हें पीले वस्‍त्र दान करें। ऐसा करने से तेजी से भाग्‍योदय होगा।

डिस्क्लेमर – ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जयदेव प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि इस दिन गुरु का पूजा किया जाता है उनके आशीर्वाद लिए जाते हैं पीले वस्त्र दान किए जाते हैं ताकि हम सभी के जीवन में खुशहाली रहे मेरी कामना है बिहारवासि हमेशा खुश रहें

Share This Article