पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मनाई गई 98वि जयंती।

Patna Desk

 

NewsPRLive– जिले के रविवार को दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत ग्राम जनार्दनपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 98 वीं जयंती मनाई गई साथ ही पुष्पांजलि अर्पित किया गया।संचालन अजय पाण्डेय मुन्ना ने किया।श्री पाण्डेय ने बताया अटल जी हमारे आदर्श, हमारे मार्गदर्शक, हमारे पथप्रदर्शक रहे है।

दुर्गावती महाविद्यालय के लेक्चरर दीपक पाण्डेय रवि ने भारतीय राजनीति के सर्वमान्य देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि वंदन किए। साथ ही उन्होंने कहा भाजपा को वटवृक्ष बनाने में अटल जी का योगदान सर्वविदित है।

नए भारत की नींव रखते हुए आदरणीय अटल जी ने जो सुशासन का स्वपन देखा था, उसे साक्षर करते हुए मोदी सरकार सुशासन को अपनी कार्यशैली का मूलमंत्र बना कर राष्ट्र निर्माण में पूर्णतः समर्पित है।राष्ट्र एवं संगठन की सेवा में समर्पित, युगदृष्टा अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मौके पर त्रिपुण्ड नाथ पान्डेय, मिथिलेश पान्डेय, छोटे पान्डेय, सुजीत पाण्डेय अमरनाथ त्रिवेदी ,भरत पाण्डेय, आदी लोगउपस्थित रहें।

Share This Article