पूर्व विधायक की कार पर हमला, बाल बाल बचा परिवार, हत्या के इरादे से हमले का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर जहानाबाद से है। जहां पूर्व विधायक की कार पर हमला किया गया है। जिसमें उनके परिवार के लोग बाल-बाल बचे हैं। बता दें कि जदयू के पूर्व MP जगदीश शर्मा की कार पर हमला किया गया। कार में उनके परिजनों पर बीरुपुर गांव में हमला किया गया है। जिस दौरान उनका पूरा परिवार  पटना से कोरा लौट रहा था। घटना गुरुवार रात 9 बजे की है।

शर्मा पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया। हालांकि वह और उनका परिवार बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि शांति शर्मा एवं उनके परिजन पटना से अपने घर कोरा लौट रहे थे। बीरूपुर गांव से आगे पहले से ही 15 की संख्या में सड़क के किनारे लाठी-डंडे से लैस होकर लोग बैठे हुए थे। अचानक गाड़ी पहुंचते ही ईंट-पत्थर एवं लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हालांकि ड्राइवर एवं अंगरक्षक के सूझबूझ के कारण इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।

वहीं इस घटडना के बाद जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे पूर्व विधायक राहुल शर्मा की हत्या की साजिश थी। लेकिन संयोगवश गाड़ी पर राहुल शर्मा सवार नहीं थे। उनकी पत्नी एवं उनकी मां इस गाड़ी से अपने घर लौट रही थी। उस फॉर्च्यूनर गाड़ी की सवारी राहुल शर्मा ही करते थे। वह पूर्व विधायक रहे हैं एवं वर्तमान में जहानाबाद जिले के जदयू अध्यक्ष भी हैं। इसी के कारण इस वाहन को निशाना बनाया। इसमें उनके परिजन बाल बाल बच गए। अंगरक्षक के बयान पर घोसी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article