डीएन मौआर
औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए राजद द्वारा संभावित प्रत्याशियों के आवेदन लिए जा रहे हैं। इसी बीच औरंगाबाद के ओबरा विधानसभा सीट को उठापटक तेज हो गई है। जहां इस सीट पर राजद के झारखंड उपाध्यक्ष ने दावेदारी की है। वहीं इस सीट पर पूर्व सांसद डॉ. कांति सिंह के बेटे ऋषि का नाम भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी ओबरा से ऋषि को मैदान में उतार सकते हैं। वहीं ऋषि का नाम सामने आने के बाद लोकल कार्रकर्ताओं में विरोध भी दिखने लगा है। जो अब कार्यालय से निकलकर सड़क तक पहुंच चुका है।
इन दिनों ओबरा विधानसभा से संभावित उमीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद की वरिष्ठ नेत्री डॉ कांति सिंह के पुत्र ऋषि कुमार का नाम चर्चा में आने लगा है। जिसको लेकर लोगो में विरोध का स्वर तेजी से उठने लगा है। आज यह विरोध सड़क पर भी देखने को मिला, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह दाउदनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने दाउदनगर आ रही थीं, उसी दौरान राजद समर्थकों के एक गुट ने एनएच 139 दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर अरवल जिले के आगानूर के पास काला झंडा दिखाकर “गो बैक” का नारा लगते रहे।
कार्यकर्ताओं पर चलवाई लाठी
पूर्व सांसद का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हटाने के लिये कलेर थाना को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा हालांकि राजद समर्थकों का आरोप है कि कलेर पुलिस के द्वारा लाठी भी चलायी गयी है। जिसको लेकर सिपहां के पास राजद समर्थकों ने एक बार फिर से काला झंडा दिखाते हुये पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह के वाहन को रोक दिया और” गो बैक” का नारा लगाने लगे।
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने कहा कि ये हमारे लोग हैं. भले ही इन लोगों ने आज काला झंडा दिखाया है, लेकिन मुझे प्यार और सम्मान भी दिया है। उन्होंने लाठीचार्ज करवाने के आरोप से इनकार करते हुये कहा है कि प्रशासन ने आकर लाठी चलाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अभी किसी का टिकट फाइनल नहीं हुआ। वर्तमान में उनकी पार्टी के विधायक हैं, उन्हें रहना चाहिये था। सारे लोग हमारे हैं और हम इस मामले को पार्टी नेतृत्व तक पहुचा देंगे।