जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के नोनही मोड़ स्थित एक ईट भट्ठा के समीप से पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक प्रभाकर कुमार बताया जाता है जो की पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र का निवासी था और काको बाजार में व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करता था और बीती रात्रि से घर नहीं लौटा था घटना को लेकर मृतक के पत्नी ने एक शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया की शिक्षक से विवाद हुआ था और रात्रि में कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे और आज सूचना मिली कि उसका शव पेड़ से लटका हुआ है इसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और इस घटना की सूचना पुलिस को दिया सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है और घटना को लेकर तकीकत में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए सभी पहलू पर जांच कर रही है। वही इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।