News PR Live
आवाज जनता की

शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान, वारिसलीगंज में 40 लाख रुपये का अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार पुलिस का शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी कड़ी में वारिसलीगंज में बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर नगर के माफी गढ़ मैदान में शराब उतार रही एक 14 चक्का ट्रक पर लदा करीब 40 लाख रुपये का अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद कर थाना लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र नाथ को गुप्त सूचना मिली थी कि माफी गढ़ पर शराब ट्रक से अनलोड होने वाला है। इस बीच थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर वहां छापेमारी की कार्रवाई की गई। वहीं पुलिस आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी समेत ट्रक का चालक एवं उपचालक फरार हो गया। पुलिस छापेमारी के दौरान पता चला कि यहां ट्रक से शराब अनलोड किया जा रहा था। जबकि ट्रक से खाली कुछ शराब कार्टून पास के रेफरल अस्पताल में बंद पड़े चिकित्सा आवास में रखा मिला।

- Sponsored -

- Sponsored -

पुलिस ने घंटो तक कार्रवाई करते हुए ट्रक पर लोड व अनलोड सभी कार्टुन को जप्त किया और थाना ले गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार के अनुसार ट्रक के तहखाने में अरुणाचल प्रदेश निर्मित जॉनी रॉयल नामक अंग्रेजी शराब के विभिन्न साइज़ की बोतलों में पैक शराब की 750 एम एल का 1734 बोतल, 375 एमएल का 312 बोतल तथा 180 एमएल का 7868 बोतल की बरामदगी हुई। अधिकारियों द्वारा जप्त शराब की बाजार कीमत 40 लाख के करीब आंकी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब के कारोबारियों की पहचान कर प्राथमिकी की जाएगी।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.