NEWSPR डेस्क। बिहार ने पहली बार इतिहास लड़ते हुए बीपीएससी की कल की परीक्षा रद्द कर दी। जिसका कारण है परीक्षा के एक घंटे पहले ही पेपर का लीक हो जाना। इस खबर से कई छात्रों ने सेंटर पर जमकर हंगामा मचाया था। इसे लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्षी दल इस मसले को लेकर सरकार पर हमलावर हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद किया है। इसका नाम अब बिहार लोक पेपर लीक आयोग कर देना चाहिए। वहीं विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक होने पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से छात्र उबर भी नहीं पाए थे कि अब बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक हो गया। बता दें कि कुछ दिनों पहले तक बिहार की सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी ने भी इस मसले पर तीखा बयान दिया था। शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशांत किशोर समते कई ने टिप्पणी की है।