पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने चलाई ताबड़ोतोड़ गोलियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के रोहतास में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन यहां गोलीबारी, हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। बेखौफ बदमाशों में कोई डर नहीं दिखाई दे रहा। इसी कड़ी में रविवार को एक पैक्स अध्यक्ष की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।

वहीं घटना रोहतास के करगहर पंचायत की है। करगहर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। हालांकि गोली लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दें कि विजेंद्र यादव करगहर के पूर्व प्रमुख भी थे। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article