NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में जदयू नेता मोहम्मद खलील आलम उर्फ रिजवी की हत्या मामले का पुलिस खुलासा कर दिया है। सदर डीएसपी सेहबान हबीब फाखरी ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया जहां मानवीय तकनीकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर संदिग्ध विपुल कुमार हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
वहीं पूछताछ के क्रम में घटना से संबंधित सारी जानकारी दी। जिसमें बताय़ा कि नेता ने 5 साल पहले नौकरी के नाम पर उनसे पैसा लिया था। लौटाने के लिए कई बार बोला लेकिन पिछले 2 साल से पैसे लौटाने देने में वह टालमटोल कर रहा था। इसी क्रम में अपने साथियों के साथ मिलकर खलील का अपहरण कर अपने मुर्गी फार्म ले गया और उसके सिम से उसकी पत्नी को फोन कर पैसे देने की मांग की।
मारपीट के क्रम में ही खलील की मृत्यु मुर्गा फार्म में ही हो गई। साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से शव को मुर्गा फार्म में ही गड्ढे में छोड़कर गाड़ दिया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बाद से वासुदेव है वहीं मृतक खलील मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत का रहने वाला है। मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तीन बच्चे के सर से पिता का साया उठ गया।
प्रियांशु कुमार समस्तीपुर संवाददाता