पोषण मित्र योजना के तहत 9 टीवी मरीजों को लिया गया गोद ।

Patna Desk

 

रोहतास जिले के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत 9 मरीजों को गोद लेकर पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराया गया। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर तुषार कुमार ने बताया कि टीबी मरीजों को निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत प्रखंड के समाजसेवियों व पीएचसी के स्वास्थ कर्मियो द्वारा 9 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार (फ़ूड पैकेट) वितरित किया गया है। इस निक्षय पोषण योजना के तहत रोगियों को गोद लेने वालों मे निक्षय मित्र डॉ तुषार कुमार पीएचसी कोचस, मतुर रहमान ताज पीएचसी कोचस, सोनू कुमार शर्मा पीएचसी कोचस, प्रमेद्र कुमार अनु अल्ट्रासाउंड मोहनिया रोड कोचस, डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह पीएचसी कोचस, डॉक्टर अखिलेश कुमार दीपक, डॉक्टर राजेश्वर सिंह, रजनीकांत भूषण एवं सिकेन्द्र सिंह शामिल रहे। जिन्होंने एक-एक टीबी मरीजों को गोद लिया व मरीजों को गोद लेकर 1 माह के लिये फूड पैकेट प्रदान किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोचस प्रखंड के सभी इलारजत टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए अन्य समाज सेवियों से भी निवेदन किया। वही डॉक्टर कृष्णा प्रताप सिंह द्वारा सभी टीबी मरीजों को योगा कराया गया व रोज सुबह योगा करने के लिए जानकारियां दी गई।

Share This Article