प्यार की सजा मौत: प्रेमिका के भाइयों ने प्रेमी की हत्या कर जलाया शव, लड़की ने रोते हुए परिजन को किया था कॉल- उसे बचा लो, तबतक हो गई देर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में सुशासन की सरकार है, लेकिन अपराधियों की बहार है। ताजा मामला गोपालगंज के गोपालपुर की है। जहां थाना क्षेत्र के संगवाडीह गद्दी टोला गांव निवासी राम प्रसाद साह के 17 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार को अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई है और साक्ष्य छुपाने की नियत से अपराधियों द्वारा नहर के किनारे रखे पुआल में उसके शव को रखकर आग लगा दिया गया।

बताया जा रहा कि मंगलवार की देर शाम अनूप कुमार अपने घर में बैठ कर खाना खा रहा था। तभी किसी के द्वारा फोन करके उसे बुलाया गया। वह मोबाइल घर पर ही छोड़ कर चला गया। परिवार के लोगों ने काफी देर तक अनूप कुमार के घर वापस लौटने का इंतज़ार किया, लेकिन वह घर लौट कर नहीं आया। परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।

खोजबीन के दौरान ही अनूप के मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया। कॉल उठाने पर रोते हुई लड़की ने कहा कि अनूप कुमार की हत्या की योजना बनाई जा रही है और उसे सुनसान जगह पर कुछ लोग लेकर गए हैं, प्लीज! आप अनूप को बचा लीजिए। लड़की का कॉल आने के बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ी और अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन लड़की द्वारा बताए गए जगह पर पहुंचे, जहां अनूप शव जल रहा था। मौके पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाया। लेकिन तब काफी देर हो चुका था।

अनूप का शव झुलसकर काफी हद तक जल चुका था। घटनास्थल से चाकू, शराब की बोतल और माचिस भी बरामद हुआ है। पास में ही खून के निशान भी मिले। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले उसे चाकू मारा गया है। फिर उसके शव को पास में रखे पुआल की मदद से जलाने की कोशिश की गयी है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि अनूप की हत्या से पहले अपराधियों ने शराब का सेवन भी किया था।

घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से काफी सारे साक्ष्य भी बरामद किये है। वहीं पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article