भागलपुर तिलकामांझी के होली फैमिली हेल्थ सेंटर में आज डॉक्टर द्वारा 6 महीने के बच्चे को इनफ्लुएंजा और टाइफाइड का एक्सपायरी दवा लगाने को लेकर एक परिजन ने जमकर बवाल काटा,गौरतलब हो कि आज इनफ्लुएंजा और टाइफाइड का वैक्सीन लगाने के लिए शिविर लगाया गया था जहां इसाकचक बिसहरी स्थान के पास के रहने वाले पिता विशाल सिन्हा और मां तृप्ति सिंहा के 6 महीने के बेटे समृद्ध को डॉक्टर ने इनफ्लुएंजा और टाइफाइड वैक्सीन एक्सपायरी लगा दी जैसे ही परिजन ने देखा यह दवा एक्सपायरी है , तभी परिजन शोर मचाना शुरू कर दिए धीरे-धीरे बात इतनी फैल गई कि यह सूचना थाने तक चली गई और तिलकामांझी और बरारी थाना के थानाध्यक्ष भी होली फैमिली हेल्थ सेंटर पहुंच गए वहीं परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि 6 महीने के बच्चे को यहां चिकित्सक ने इनफ्लुएंजा और टाइफाइड का एक्सपायरी वैक्सीन लगा दिया बच्चे के साथ कभी भी कुछ हो सकता है साथ ही परिजनों ने बवाल काटते हुए डॉक्टर की रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी बात कह दी, वही डॉक्टर ने बताया यह गलती मेरे से हुई है लेकिन यह गलती जानबूझकर नहीं हुई है मैं अपने इस गलती को स्वीकार करता हूं लेकिन मैंने चश्मा नहीं पहना था इस कारण एक्सपायरी दवा नहीं देख पाया। अब सवाल यह उठता है कि जिस डॉक्टर के विश्वास पर मरीज कुशल होने जाते हैं अगर वही ऐसी चूक करेंगे तो मरीज का क्या होगा।