पटना : रविवार की देर रात शरारती तत्वों की करतूत सामने आई है। एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बम फोड़ा और फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। जिसमें देखा जा रहा है कि पटाखा फोड़कर बाइक सवार दो युवक फरार हो रहे हैं।
यह पूरी घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलोनी के 0-90 आवास के पास की है जहां डॉक्टर अभिषेक प्रत्याशी अधिवक्ता के घर पर बदमाशों का हमला देखने को मिला। बम के आवाज से इलाके में दहशत का माहौल बन गया घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी।