शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही हर घर केसीसी अभियान के तहत ज़िले के प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना अंतर्गत चिन्हित सभी लाभुकों को अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना अंतर्गत चिन्हित सभी लाभुकों की सूची एलडीएम कैमूर को उपलब्ध कराने एवं एलडीएम कैमूर को सभी बैंकों में केसीसी हेतु विशेष कैंप लगाकर सत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के एक कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में धान की फ़सल हेतु पानी की माँग न हो उन क्षेत्रों में में पानी आपूर्ति न करें। बैठक में लघु सिंचाई अंतर्गत सभी पंचायतों में अधिष्ठापित नलकूपों को चालू करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कैमूर। शनिवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति एवं कृषि टास्क फोर्स से संबंधित बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में सरकार द्वारा चलायी जा रही हर घर केसीसी अभियान के तहत ज़िले के प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना अंतर्गत चिन्हित सभी लाभुकों को अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना अंतर्गत चिन्हित सभी लाभुकों की सूची एलडीएम कैमूर को उपलब्ध कराने एवं एलडीएम कैमूर को सभी बैंकों में केसीसी हेतु विशेष कैंप लगाकर सत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के एक कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में धान की फ़सल हेतु पानी की माँग न हो उन क्षेत्रों में में पानी आपूर्ति न करें। बैठक में लघु सिंचाई अंतर्गत सभी पंचायतों में अधिष्ठापित नलकूपों को चालू करने में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।