प्रधानमंत्री मोदी थोड़े ही मन्दिर बनवा दिए, राम तो सबके हैं – गोपाल मंडल।

Patna Desk

 

भागलपुर इंडी एलाइंस के नेताओं द्वारा भगवान राम व हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर जदयू के विधायक गोपाल मण्डल ने बड़ी बात कही है। गोपाल मण्डल ने कहा कि इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए काल्पनिक बात नहीं है, राम सबके हैं। राम जी नहीं थे तो किताब और रामायण सब कैसे लिखा गया उसका इतिहास है। राम जी मनुष्य थे वो कुछ अच्छा काम किये जिससे भगवान कहलाये। श्री कृष्ण क्या करते थे कि गोपियाँ सब नहा रही होती थी तो उनका साड़ी लेकर भाग जाते थे वो नटखट थे उन्होंने कंश का वद्ध किया इसलिए वह भी भगवान कहलाये। मान लीजिए हम भी अच्छा काम करते है लोगों का सुनते है उनका काम करते हैं। राम भगवान सबका भगवान है यह थोड़ी है कि भाजपा वालों का है। भाजपा वाला जो लॉलीपॉप दिखाना चाहता है कि मैंने यह किया यह तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश था। इसके बाद संतों ने चंदा कर मन्दिर बनवाया। प्रधानमंत्री थोड़े मन्दिर बनवा दिए है। इस बयान के बाद सीएम नीतीश के चहेते जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से सुर्खियों में है।

Share This Article