जगदीशपुर प्रखंड के दावां पंचायत स्थित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका को हटाने को लेकर विरोध में शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों द्वारा तालाबंदी की गई, जिससे पठन-पाठन कार्य बाधित रहा। बच्चों का कहना है कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को तबादला दूसरी जगह कर दिया गया है। इसके विरोध में बच्चों द्वारा एक आवेदन स्थानीय मुखिया को दिया गया था, लेकिन अभी तक इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई। तब जाकर आज तालाबंदी का कार्यक्रम किया गया।
दावा पंचायत की मुखिया सुषुमलता ने बताया की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को हटाने के विरोध में बच्चों द्वारा तालाबंदी की गई थी। बच्चों द्वारा कुछ दिन पहले एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के समय ऐसी क्या व्यवस्था हो गई, जिससे उन्हें हटाया गया। उन्होंने कहा कि मामला पंचायत स्तर का नहीं, बल्कि ब्लॉक स्तर का है। इसलिए इस संबंध में जिलाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं हुई, तब जाकर बच्चों ने तालाबंदी की।