NEWSPR डेस्क। किशनगंज के डुमरिया मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित प्रधान शिक्षिका जुही कुमारी के पुत्र राज कृष्णा ने युपीएससी परीक्षा में 158 वां रैंक लाकर बिहार का नाम को रोशन किया है। महज 24 साल की उम्र में ही राज को सफलता मिली है। उनका चयन आईपीएस के लिए हुआ है। रूईधासा मोहल्ले के दास पाड़ा की रहनेवाली राज की मां जुही कुमारी 16 वर्षो से किशनगंज के डुमरिया प्रथमिकी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है।
राज को चौथे प्रयास में सफलता मिली है। राज प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण पटना से किया..जहां मां खुद उसके शिक्षिका थी। वर्ष 2012 में देहरादून से मैट्रिक की परीक्षा व वर्ष 2014 में डीपीएस बोकारो से इंटर की परीक्षा पास किया। इसी वर्ष आईआईटी गुवाहाटी में केमिकल इंजिरियरिंग के लिए चयन हुआ था। राज की मां ने बताया कि राज बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। सफलता का श्रेय प्रोफेसर पिता संजय कुमार,और मामा डीपीओ चन्द्रशेखर शर्मा को दे रही हैं। राज मूल रूप से नालंदा जिले के सिलाव के रहने वाले हैं। राज ने वर्ष 2018 से युपीएससी की परीक्षा की तैयारी प्रारंभ की थी।
प्रथम प्रयास में पिटी व दो बार मेन्स क्लियर किया था। इसके बाद चौथे प्रयास में अंतिम रूप से चयनित हुए। राज upsc क्रेक की जानकारी सबसे पहले अपनी मम्मी को दी। राज की मां ने अन्य अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई जे प्रति अपने बेटे पर दबाव कभी ना दे सिर्फ बच्चे का हौशला बढ़ाये।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट