मुकेश कुमार।
पटना सिटी: कोरोना काल में बिग़ड़ी स्वास्थ्य को टाइट करने की जिम्मेदारी अमृत प्रत्यय को सौंपी गई है। मंगलवार को प्रधान सचिव की कमान संभालने के साथ ही अमृत प्रत्यय ने अपना एक्शन अवतार दिखाना शुरु कर दिया। जिसकी झलक तब देखने को मिली, जब वह शहर के कोरोना अस्पताल घोषित एनएमसीएच पहुंचे और अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने वार्डों का भी दौरा किया।
एनएमसीएच पर विशेष नजर
राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सूबे के सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल NMCH की बदहाली की लगातार ख़बर चलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बीते दिन NMCH का दौरा कर सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा किया था उसके बावजूद भी NMCH की बदहाली की तस्वीरें जस के तस नज़र आई। उसके बाद आनन फानन में फिर से एक बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को हटाकर नए प्रधान सचिव की कमान प्रत्यय अमृत को सौंपी गई। जहां कमान संभालते ही आज प्रधान सचिव NMCH का दौरा कर PPE किट पहनकर जायज़ा लिया वही कोरोना वार्ड में मरीज़ो के बीच जायजा लिया उसके बाद डॉक्टरों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।