NEWSPR डेस्क। यूपी के तर्ज पर अब बिहार के मोतिहारी में भी प्रसाशन का बुलडोजर चलने लगा है और अबकी आबरी प्रसाशन का बुलडोजर वैसे अतिक्रमणकारियों पर चला है। जिन्होंने शहर में बेतरतीब तरीके से अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और अपना दुकान स्थापित कर लिया था। जिसके कारण लोगो को आवागमन में तो घोर परेशानी हो ही रहा था साथ ही सफाई अभियान भी प्रभावित हो रहा था।
आज सुबह से ही मोतिहारी जिलाधिकारी व सदर एसडीएम व सदर डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मोतिहारी के हृदयस्थली ग़ांधी चौक व मीना बाजार पहुंचे व सबसे पहले वहां व्यापत गंदगी के अंबार को साफ करने का निर्देश नगर निगम के कर्मियों को दिया। जिसके बाद प्रसाशन की नज़र वहां के आलाधिकारियों पर पड़ी व वहां की वस्तुस्थिति व अतिक्रमण को देख अधिकारी गुस्से में आ गए और तत्काल वहां नगर निगम के बुलडोजर को बुलवा सफाई अभियान शुरू करवा दिया गया।
जिसके कारण वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। देखते ही देखते वहां सैकड़ो लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी और प्रसाशन का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर चलता रहा। जिला प्रसाशन के आज के इस तेवर को देख आलम ये रहा कि वहां के कई अवैध अतिक्रमणकारी खुद अपनी अपनी दुकानें हटाने लगें। तस्वीरें देखिये कैसे शहर के मीना बाजार व गांधी चौक पर प्रसाशन का बुलडोजर चल रहा है और वहां के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट