प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की हत्या करने आए अपराधियों को कट्टे ने दिया धोखा, फिर जो हुआ…

Sanjeev Shrivastava

पटनाः पालीगंज के खिड़ीमोर थाना इलाके के काढ़ेकुढ़ा गांव में अपराधियों ने एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर फायरिंग की। हालांकि शिक्षक बालबाल बच गए। बताया जाता है कि मौके पर अपराधी की हथियार ने उसका साथ छोड़ दिया और उसका निशाना चूक गया। मौका का फायदा शिक्षक को मिला और उन्होंने अपराधी को धर दबोचा इसी क्रम में उसके हथियार छूट गए लिहाजा उसे अपने जान बचाते के लिए हथियार छोड़कर भागना पड़ा। इस साजिश के मामले में शिक्षक जितेंद्र कुमार में ख़िरीमोड थाने में  गांव के ही अपराधी अरविंद कुमार के खिलाफ आवेदन दिया है।

पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित शिक्षक ने लिखा है कि वह देर रात घर जा रहा था। वह गली में पहुंचा ही था कि पहले घात लगाए अपराधी अरविंद ने राइफल से फायर कर दिया। लेकिन फायर मिस कर गया। घबराहट में राइफल अपराधी के हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया। फिर उसने पिस्टल निकाल फायर करने की सोची तबतक पीड़ित शिक्षक ने उसके हाथ को पकड़ लिया और उसे जमीन पर पटक दिया। तबतक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अपराधी मौके से भागने में सफल हो गया पर उसका दोनों हथियार वहीं छूट गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची खिड़ीमोर थाने के पुलिस ने हथियार को जप्त कर लिया।

इस घटना के संबंध में पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन के आधार पर खिड़ीमोर थाने के पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Share This Article