प्रेमिका से चुपके मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर थाने में हुए

Patna Desk

NEWSPR DESK- मोतिहारी में थाना की गश्ती गाड़ी ने देर रात में एक प्रेमी युगल को सैर करते हुए पकड़ा ।पुलिस में प्रेमी युगल से रात में घूमने की वजह पूछा लेकिन सार्थक जबाब नही मिलने पर दोनों को थाने ले गयी ।पुलिस ने दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दिया ।लड़की के भाई लड़की को थाने से घर ले जाने से इंकार करने लगा ।तबतक प्रेमी युगल को पकड़ने की सूचना पर आजपस के गांव की भीड़ उमड़ पड़ी। मुखिया सरपंच सहित जनप्रतिनिधि भी थाना पर पहुच गए।

दोनों के परिजनों के राजमन्दगी से थाना परिसर ही बना शादी मंडप में दोनों प्रेमी युगल की देर शाम गांजे बाजे के धुन पर मंगलगीत के साथ शादी कराया गया ।मामला मोतिहारी जिला के मलाही थाना का बताया जा रहा है ।प्रेमी मलाही थाना के पँचरुखीय व प्रेमी बेतिया जिला के मझौलिया थाना के बहुरवा गांव का बताया जा रहा है ।प्रेमी प्रेमिका के पकड़ने की चर्चा दिनभर क्षेत्र में बना रहा ।देर शाम प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के हो गए।

मलाही थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार की रात्रि ममरखा पेट्रौल पम्प के पास से देर रात्रि प्रेमी जोड़ों को पकड़ा गया ।प्रेमी बेतिया जिला के मझौलिया थाना के बहुरवा गांव का राहुल कुमार व प्रेमिका मलाही थाना के पंचरुखीय गांव की बतायी जा रही है ।गश्ती टीम ने प्रेमी जोड़ी से सुनसान जगह पर देर रात्रि में रहने का कारण पूछी लेकिन कोई सार्थक जबाब नही मिलने पर पुलिस ने दोनों को थाने लायी।सुबह प्रेमी जोड़ी की पकड़ने की बात सुन थाना पर देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

पुलिस ने लड़का व लड़की पक्ष को सूचना दिय्या ।लड़की का भाई लड़की को थाने से घर ले जाने से इनकार कर दिया ।इसके बाद सैकड़ो की संख्या में पहुचे ग्रामीण,मुखिया,सरपंच द्वारा दोनों की शादी करने का निर्णय लिया गया ।लड़का पक्ष व लकड़ी के पिता के रजामंदी से दोनों का शादी का निर्णय लिया गया ।इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तुरन्त दूल्हा दुल्हन का कपड़ा,गांजा बजा मंगवाया गया ।ग्रामीण व थाना पुलिस बराती बन गए ।

आजपस कि महिलाएं मांगलिक गीत गकर्ड दोनों की शादी करा दिया गया ।ग्रामीणों की माने तो दोनों में एक वर्ष से प्रेम प्रशंग चल रहा था।दोनो प्रेमी प्रेमिका आपस मे संबंधी बताए जा रहे है ।दोनों की शादी की बात भी पूर्व से चल रहा था ।

Share This Article