NEWSPR डेस्क। भागलपुर में नवगछिया ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को वहां के ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा दोनों प्रेमी-प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो कुल 28 सेकेंड का है। वायरल वीडियो में किस तरह से ग्रामीणों में से एक व्यक्ति दोनों नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका पर एक अंधाधुंध लाठियां बरसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि- घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुछ गणमान्य लोगों ने पंचायती कर मामले को सुलझा दिया है। इस मामले जानकारी ढोलबज्जा थाना के पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़े की इस पिटाई वाली वीडियो को वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने संज्ञान लिया है।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर