प्रेमी देता था प्रेमिका को चोरी का सामान, युवती लगाती थी ठिकाने, पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी में एक गिरोह मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसमें तीन आदमी और एक महिला शामिल हैं। इसमें प्रेमी जोड़ा भी है। प्रेमी चोरी करके अपने हिस्से की ज्वेलरी प्रेमिका को देता था। जिसके बाद प्रेमिका उसे ठिकाने लगाने का काम करती थी। फ्लैटों में पहले रेकी करते और उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार लगातार राजधानी में बढ़ रहे चोरी की वारदातों से पटना पुलिस के लिए एक बार आ चुनौती का सबब बन गया था। जिसके बाद पुलिस ने पैनी निगाह रखते हुए इन साथियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आए शातिर चोरों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। वहीं घटना स्थल पर ये शातिर आदतन डोर लॉकिंग गलास में रूपये चिपका फरार हो जाते थे।

चोरों के पास से लाखों रुपए की चोरी की गई सोने चांदी के जेवरात के साथ-साथ नगद रुपए, एक हथियार और कारतूस समेत कई सामान बरामद किए। पकड़ में आए साथियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला का मुख्य काम चोरी किए गए सामानों को ठिकाने लगाने का होता था। गिरफ्तार महिला पटना सिटी इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। वही तीनों शातिर चोर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़ में आया शातिर चोर विकास गैंग का सरगना है, जो घटना कारित करने के पहल दो रुपये के नोट साट कर डोर लॉकिंग ग्लास को पैक कर डेट था।

Share This Article