NEWSPR DESK- भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भीमकित्ता चौक पर प्रेम प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला ।सूचना पर 112 की टीम पहुंची और पीड़ित लड़की को लेकर इंसाफ दिलाने का आश्वासन देकर थाना ले गई।तब जाकर मामला शांत हुआ।
बिहारीपुर की रहने वाली लड़की अपने घर पहुंची, घर पहुंचते ही उसकी मां बोली तुम यहां से धर्मवीर के यहां जाओ। पीड़ित लड़की ने बताया कि जब वहां से धर्मवीर के यहां पहुंची तो उसकी मौसी हमको टोटो पर बैठाकर दूसरे जगह ले जाने लगी और मेरे साथ मारपीट भी की। इसी बीच मैं टोटो से कूद गई।
धर्मवीर का घर भीमकित्ता में है।वहीं बताया जाता है कि लड़की प्रेगनेंट हैं और धर्मवीर शादी का झांसा देकर इसके साथ यौन शोषण करता था ।लड़की अपने प्रेमी के घर स्थित भीमकित्ता चौक पर बैठ गई।लड़की को बैठे देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।सूचना पर 112 की टीम पहुंची और उसे समझा बुझाकर थाना लाया।
मामले में मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि लड़की ने मंगलवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने गई थी। शिकायत दर्ज हुआ होगा मामले में महिला थाना को सहयोग लिया जाएगा।