प्रॉपर्टी विवाद में जमकर हंगामा, फायरिंग भी हुई, पुलिस के पहुंचने से पहले हथियार लहराने वाला शख्स भाग निकला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के कोरमथू पंचायत के कोरमथू गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर न केवल गाली गलौज हुई बल्कि पिस्टल भी लहराए गए। हालांकि एक पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष ने उसके ऊपर गोलियां भी चलाई हैं। घटना की सूचना पर बेलागंज प्रखंड के दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हथियार लहराने वाला शख्स गांव छोड़ कर फरार हो गया।

लड़ाई की वजह प्रापर्टी विवाद ही सामने आया है। पिस्टल लहराए जाने का वीडियो शाम से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं मेन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार का कहना है कि इस मामले में पिस्टल लहराने वाले शख्स के यहां दबिश दी गई है लेकिन वह फरार है। उसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम तक इस मामले में आवेदन नहीं आया है।

मेन थाना क्षेत्र का कोरमथू पंचायत में कोरमथू और कोयरी बिगहा दो गांव हैं। दोनो एक दूसरे से सटे हैं। सूत्रों का कहना है कि दोपहर बाद करीब चार बजे सौरभ शर्मा अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से कहीं से गांव में चला आ रहा था। चंदन कुमार के घर के पास पहुंचते ही सौरभ और चंदन के बीच  जबर्दस्त तरीके से बहस होने लगी। आरोप है कि सौरभ शर्मा ने पिस्टल निकाल कर चंदन पर तान दिया।

यही नहीं उसने हवा में फायरिंग भी की। इस बीच गांव के पुरुष और महिलाएं भी मौके पर जुट गई। गांव के लोग दोनों पक्षों को एक दूसरे से दूर करने लगे। इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज हुई। और एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते हुए वायर वीिडयो में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में जिस शख्स के हाथ में पिस्टल है वह उसका नहीं है। उसने विपक्षी के हाथ से पिस्टल को छीन कर अपने कब्जे में ले रखा है। हालांकि इस बात की पुष्टि वायरल वीडियो में नहीं हो रही है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article