प्लास्टिक मुक्त गंगा कार्यक्रम में 23 बिहार बटालियन एनसीसी के 50 छात्र छात्राओं ने लिया भाग, 2755 किलोमीटर तय करनी है दूरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में अतुल्य गंगा परिक्रमा मिशन के तहत प्लास्टिक मुक्त गंगा के लिए आज पूर्व सैनिक संघ 23 बिहार बटालियन एनसीसी के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसकी कुल दूरी 2755 किलोमीटर है और इसे साइकल से सड़क मार्ग से होते हुए लोगों को जागरूक करते हुए जाना है। 2 मार्च को गंगोत्री से साहबगंज तक का 1717 किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका है।

जो कि भागलपुर से कोलकाता तक 1,038 किलोमीटर का रास्ता 6 अप्रैल तक में पूर्ण करने का लक्ष्य है। अतुल्य गंगा टीम के लिए जनरल आलोक प्लेयर, कर्नल गोपाल शर्मा, कर्नल हेम लोहीनी और ब्रिगेडियर रवि शर्मा सहित 15 रिटायर सेना अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। भागलपुर हेड क्वार्टर के ब्रिगेडियर नागेंद्र कुमार, सेना मेडल कर्नल राजवीर सिंह, कर्नल सुनील रावत, सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले और 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के छात्र छात्राओं ने अतुल्य गंगा टीम का स्वागत किया और उनके साथ साइकिल रैली में भागलपुर से पीरपैंती तक उनके साथ हिस्सा लिया। अतुल्य गंगा मिशन कार्यक्रम के तहत इसका मुख्य उद्देश्य गंगा नदी को प्लास्टिक मुक्त रखने का है और यह भाव जन जन तक पहुंचाना है।

रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article