शशिकांत
बोकारोः कुछ दिन पहले बोकारो के दुग्दा बोकारो झरिया ओपी थाना अंतर्गत जमुनिया पुल के पास आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूट की घटना सामने आई थी। पुलिस ने अब इस घटना में शामिल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मानें तो पकड़े गए लुटेरों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है।
बोकारो पुलिस ने बताया कि दुग्दा बोकारो झरिया ओपी थाना अंतर्गत जमुनिया पुल के पास आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लूट की घटना सामने आई थी। जिसमें कर्मियों से 28000 हजार नगदी समेत कुल 40000 की लूट की घटना को अंजाम पिस्टल के बल पर इन लुटेरों के द्वारा दिया गया था।
इस घटना के बाद बेरमो इंस्पेक्टर आरपी बाजपेई की निगरानी में थाना प्रभारी दुग्दा जीत मोहन स्वासी,ओपी प्रभारी नागेंद्र कुमार शर्मा ,सहनी रोजित आलम, तथा सहनी रोहित कुमार,के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इन तीन लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि इन लुटेरों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी रहा है कई कारणों में संलिप्त व घटनाओं को अंजाम इन लुटेरों के द्वारा दिया जा चुका है इसी को आधार बनाकर पुलिस केस का उद्भेदन करने में सफल रही यह सभी चंदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दन्दूड़ीह, जिला बोकारो का रहने वाला है