फादर्स डे 2022: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी शुभकामनाएं, जानिए क्यों मनाया जाता ये दिन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज फादर्स डे है। इस दिन को हर साल 19 जून को मनाया जाता है। आज का दिन पिता लोगों के लिए समर्पित है। फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि पिता की उंगली थाम कर चले तो हर रास्ता आसान है। पिता का साया सर पर हो तो कदमों में आसमान है।

पिता दिवस मनाने के पीछे की वजह पर गौर किया जाए तो इस दिन को पिता के सम्मान के दिन के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन को हर कोई अलग तरह से सेलिब्रेट करता है। अपने पापा के लिए खास मैसेज और खूब सारा प्यार दिखाया जाता। बता दें कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत 1910 से हुई थी। माना जाता है कि वॉशिंगटन के स्पोकन शहर में रहने वाली लड़की सोनोरा डॉड ने फादर्स डे की शुरुआत की थी।

सोनोरा की मां के निधन के बाद पिता ने ही अकेले उनकी परवरिश की. पिता ने एक मां की तरह बेटी को प्यार दिया तो एक पिता की तरह सुरक्षा की। सोनोरा के पिता उन्हें कभी मां की कमी का अहसास नहीं होने देते थे। इसलिए उसको लगा कि पिता को भी स्पेशल फील करवाना चाहिए। जिसके लिए ये दिन मनाया जाता।

Share This Article