फील्ड मार्शल K M Cariappa के 124वें जन्म दिवस के मौके पर उन्हें याद कर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Patna Desk

आज फील्ड मार्शल K M Cariappa के 124वें जन्म दिवस के मौके पर उन्हें याद कर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

फील्‍ड मार्शल K M Cariappa भारतीय सेना के ऐसे नायक रहे हैं जिनके जन्‍मदिन पर देश में सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा का जन्म 28 जनवरी, 1899 को कर्नाटक में हुआ था।

K M Cariappa भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे और वह पहले भारतीय अधिकारी थे जिन्हें स्वतंत्रता के बाद एक यूनिट की कमान सौंपी गई थी. उन्‍होंने कई वर्षों तक भारतीय सेना का नेतृत्‍व किया और 1947 में हुए भारत-पाक युद्ध में भी वह पश्चिमी सीमा पर सेना के कमांडर थे।

Share This Article