फैक्ट्री में काम करने वाले खलासी की मौत पर बवाल, तबीयत बिगड़ी पर ड्राइवर नहीं ले गया अस्पताल, आक्रोशितों ने 2 लाख का मांगा मुआवजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के बोधगया स्थित मटिहानी में चल रहे प्रमोद लडडू भंडार के फैक्ट्री में कार्यरत एक खलासी की मौत हो गई। इस घटना के बाद भारी संख्या मे इटरा के ग्रामीणों ने फैक्ट्री के पास जमकर बवाल काटा। दरअसल बागेखाप के निवासी संजू यादव का बेटा रहीश कुमार प्रमोद लडडू भंडार के फैक्ट्री मटिहानी में खलासी का काम लगभग 6 महीने से कर रहा था।

इसीबीच उसकी तबीयत खराब हुई, उसके बावजूद भी उसे फैक्ट्री की किसी काम से बाहर भेजा गया था। वहीं उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। लेकिन ड्राइवर की लापरवाही के कारण खलासी का समय से उपचार नहीं किया गया। जिसका नतीजा खलासी कि मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और फैक्ट्री के पास जाकर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।

इधर फैक्ट्री के मालिक सरवन कुमार और मृतक के परिजनों के बीच मामले नियंत्रण को लेकर वार्ता की गई। जिसमें दो लाख पच्चीस हजार रुपया देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल 50 हजार रुपए दी गई है। बाकी राशि क्रिया कर्म के बाद देने की बात कही गई है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article