बबलू उपाध्याय
बक्सरः नगर परिषद अपने काले कारनामे के लिए शुरू से ही विख्यात हैं। पहले एक पोखर को कचरे से पाट दिया अब बक्सर नगर के मुख्य सड़कों पर ही कचरे का डम्पिंग जोन बना दिया। नगर परिषद गली मोहल्ले से कचरा दर्जनों ट्रैक्टर पर लाद कर बाईपास मेन रोड सड़क पर ही डम्प कर रहा है। जिससे आ रही सड़ांध के कारण बाजार से गुजरनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं कचरे के कारण कई प्रकार के बीमारी फैलने की संभावना भी बढ़ गई है।
एसडीएम का निर्देश बेकार
आम लोगों की शिकायत और सड़क जाम होने की सूचना पर बक्सर एसडीएम के कड़े निर्देश के बाद आनन फानन में नगर परिषद कर्मियों ने जेसीबी लगा कर कचरे को मृत नहर में धकेल अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। सड़क से गुजर रहे आम लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि बक्सर नगर परिषद खुद कचरों से कोरोना जैसे महामारी फैला रहा है। मुख्य सड़क पर कचरा डम्प कर नहर के किनारे लगा कर जल जीवन हरियाली की धज्जियां उड़ा रहा है।
नहर की जमीन पर कब्जे की है योजना
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बक्सर नगर परिषद बाईपास रोड पर सड़क के किनारे कचरे का ढेर गिरा कर मृत नहर पर अतिक्रमणकारियो की मिलीभगत से जमीन कब्जे का खेल वर्षो से कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसी तरह नहर की जमीन पर कचरा गिरा कर ज्योति चौक के समीप दर्जनों लोगों को नगर परिषद जमीन पर कटरा बना कर बेच दिया। अब अतिक्रमणकारियों की नजर बाईपास रोड के अन्य जगहों पर नगर परिषद के साठ गांठ से जमीन कब्जे पर नजरे जमी है।
इस बाबत पूछे जाने पर बक्सर एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि नगर परिषद में कचरे गिराये जाने की सूचना मिली हैं कि इस तरह का जमीन अतिक्रमण किये जा रहे हैं । जल्दी ही ठोस कार्यवाई की जाएगी।