कैमूर: जिले के भाजपा प्रदेश मंत्री वेदव्यास चौबे मिथिलेश तिवारी को टिकट मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया है। वहीं उन्होंने बक्सर जाकर सांसद प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी से मिलकर सभी अफवाहो पर विराम लगा दिया। चौबे ने लोगों को बताया कि मिथिलेश तिवारी बाहरी नहीं भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है वह चाहे कहीं रहता हो लेकिन उसके दिलों में उसके रगों में भारतीय जनता पार्टी की सिद्धांत और सोच बसती है। वहीं उन्होंने कहा कि मिथिलेश तिवारी एक युवा कर्मठ और सुयोग्य प्रत्याशी है पार्टी के लिए लगातार निष्पक्ष काम करते चले आ रहे हैं। श्री चौबे ने बक्सर के लोकसभा के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा देश के हमारे भविष्य हैं युवाओं के बल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाज करते हैं और युवाओं के बेहतरीन व बेहतर के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं वही युवाओं के पसंदीदा व युवाओं के दिलों के धड़कन कहे जाने वाले वेदव्यास चौबे ने बक्सर के लोगों से अपील व आग्रह करते हुए कहा कि मिथिलेश तिवारी को अधिक से अधिक मत से चुनाव जीताना है ताकि पूरे बिहार में एक रिकॉर्ड कायम हो।
वेदव्यास चौबे ने एक बार मोदी के तर्ज पर नारे को दोहराते हुए कहा कि हर-हर मिथिलेश घर-घर मिथिलेश का नारा देते हुए समस्त बक्सर संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि मिथिलेश तिवारी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए मौका दें। वेदव्यास चौबे के इस हुंकार के बाद बक्सर संसदीय क्षेत्र में बाहरी और स्थानीय के मुद्दे पर पूर्ण रूप से विराम लगता दिख रहा है। वेदव्यास चौबे एक युवा नेता है जो पार्टी के प्रति काफी समर्पित रहते हैं । ऐसे मौके पर उन्होंने हुंकार भरकर जहां विपक्ष को बड़ा झटका दिया है वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश भी दिया है। उनके इस बयान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और बक्सर के लोग मिथिलेश तिवारी को अपना सांसद मानने के लिए तैयार दिख रहे हैं। अब उनके मन से स्थानीय और बाहरी का भेद समाप्त होते पुरजोर तरीके से दिख रहा है।
अगर बात करें युवाओं की तो युवाओं का टोली श्री चौबे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार में लग गई है। बता दे की वेदव्यास चौबे बक्सर लोकसभा के क्षेत्र अंतर्गत जिधर भी जा रहे हैं युवाओं की टोली उनके साथ चलकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगती नजर आ रही है।