बक्सर में गरजे पप्पू यादव, बिहार सरकार को बताया आदमखोर, कहा – केंद्र की लापरवाही से देश में बढ़ा कोरोना का प्रकोप

PR Desk
By PR Desk

बबलू उपाध्याय

बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व अब राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समेत स्थानीय मुद्दों को लेकर राजनीतिक पैतरेबाजी का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में जनाधिकार पार्टी के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बक्सर संसदीय इलाके में करीब 16 घण्टे तक अलग अलग विधानसभा इलाके के दर्जनों समारोह में शामिल हो कर इलाके के दौरा कर केन्द्र से ले कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा । हजारो लोगो के साथ सैकड़ो वाहनों के काफिला में पप्पू यादव ने कहा बिहार में आदम खोर सरकार से ले कर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आम जनता से गठन्धन कर चुनाव मैदान में डट कर एनडीए और महागठबंधन का मुकाबला करेगे।

मोदी सरकार पर आरोप

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भारत की सरकार ने कभी कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लिया अन्यथा आज इतनी भयावह स्थिति नहीं होती। पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर लोग सशंकित रहे लेकिन, भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत तथा मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के चक्कर में केंद्र सरकार ने जनता के हित को दरकिनार कर दिया। नया भोजपुर के दिवंगत राजद नेता सरफराज अहमद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पप्पू यादव ने इस दौरान पैसे की विवाद में मारे गए पंचायत सचिव श्याम किशोर सिंह के पैतृक आवास सिकरौल के डाफाडीहरी तथा चक्की में दिवंगत नेता धनराज चौधरी के परिवार से भी मुलाकात की। बाद में उन्होंने चक्की और बसाव में एक जनसभा को संबोधित किया।जहां उन्होंने जमकर केंद्र तथा बिहार सरकार को जमकर कोसा।

उन्होंने कहा कि भारत में 29 जनवरी को आगरा में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था उसके बाद केरल में तथा फिर महाराष्ट्र में 23 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर सरकार से अपील की थी कि वह बाहर से आने वाले लोगों के आगमन पर रोक लगाएं और यदि उन्हें आना हो तो उन्हें क्वारंटाइन कर दिया जाए लेकिन, किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंचे जहां उनके स्वागत के दौरान सभी बंदिशें से तोड़ दी गई। इसके साथ ही अचानक से लॉकडाउन कर दिए जाने से मजदूरों को काफी परेशानी हुई मजदूरों को पैदल बिहार आना पड़ा। पप्पू यादव ने बताया कि संक्रमण को लेकर भारत सरकार लोगों को केवल डरा रही है. ताकि लोग डरे रहे और सरकार पर सवाल उठाने से बचे ।

हर मुद्दे पर विफल रही है सरकार:

उन्होंने कहा कि आज बिहार बाढ़ से आक्रांत है 56 लाख लोग बाढ़ से सड़क पर हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार फिसड्डी है. केवल 988 वेंटीलेटर ही मौजूद है. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि बिहार में अपराधी भी वायरस बने हुए हैं जिसका कोई उपाय सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. जनता के आर्थिक, बौद्धिक तथा सामाजिक विकास के बारे में भी सरकार को नहीं सोचना है. ऐसे में उन्होंने बुजुर्गों को इस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही ।

Share This Article