बक्सर में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह ठप, नहीं हो पा रही कोरोना जांच

Sanjeev Shrivastava

बबलू उपाध्याय

BUXAR: संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप्प हो गई है, कोरोना जांच दो दिनों से नहीं होने पर एक्शन में आया जिला प्रशासन. सिविलसर्जन ने कहा वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की जा चुकी है . कोरोना जांच या अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बाधित है.

बक्सर जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है।प्रखण्ड से ले कर सदर अस्पताल तक इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है, मरीज इधर उधर भटक रहे हैं लेकिन इमरजेंसी सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो गया है जिससे मरीजों को राहत नहीं मिल पा रही है।

बक्सर डीपीएम और सिविल सर्जन कार्यालय में ताला बंद कर संविदा कर्मी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं ।कर्मचारी संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार 15 सूत्री मांगों को जबतक नहीं मानेगी तब तक आंदोलन निरन्तर जारी रहेगा । कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना काल मे सरकार काम लेती हैं और कर्मचारियों की जायज मांगे पूरी नहीं करना किसी भी तरीके से ठीक नहीं है ।बातो ही बातो में कर्मचारी आनेवाले विधानसभा चुनाव के बारे में बड़ी बात कह दी , कर्मचारी अपने वोट के आधार पर इस विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को सबक सिखयेगी ।

Share This Article