बक्सर विधायक पर बरसे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कहा – भाजपा-जदयू का करते हैं गुणगान

PR Desk
By PR Desk

बक्सर जिला कॉग्रेस में चुनाव पर्यवेक्षक टीम पहुँची विधायक और जिलाध्यक्ष नदारद युवा कॉग्रेस जिलाध्यक्ष ने वर्तमान कॉग्रेस विधायक के कार्यशैली पर उठाया सवाल कहा टिकट लेते हैं कॉग्रेस से गुणगान जदयू और भाजपा नेताओ की करते हैं।

बबलू उपाध्याय

बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व कॉग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक टीम बक्सर पहुँची। जहां उन्होंने ब्रह्मपुर , डुमरांव, बक्सर और राजपुर सुरक्षित सीट पर कॉग्रेस प्रत्याशियों के लिए जिला कॉग्रे , प्रखण्ड कॉंग्रेस कार्यकर्ता से टीम बात कर प्रत्याशियों की सूची तैयार की और जिला पार्टी कार्यालय में पूर्व एमएलसी अजय कुमार सिंह , शिला सिंह , प्रतिभा सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

बैठक में वर्तमान बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के विधायक बनने के कार्यकलापों पर सवालिया निशान करते हुए युवा कोंग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि पार्टी टिकट काटे नही तो युवक काँग्रेस द्वारा बगावत किया जाएगा ।युवक कोग्रेस के अध्यक्ष ने पार्टी पर्यवेक्षक को ज्ञापन दे कर बक्सर के विधायक के कार्यकलाप और पार्टी के प्रति उदासीनता के साथ साथ खुलेआम मंच से कोग्रेस की शिकायत जदयू और भाजपा के नेताओ के साथ मेल मिलाप का खुलासा टीम के सामने किया । पार्टी पर्यवेक्षक पूर्व एमएलसी ने विधायक नदारत मामले में सफाई देते हुए कहा विधायक किसी जरूरी मीटिंग में पटना हैं उनसे बात हुई है।

राजनीतिक गलियारों में बढ़ी सरगर्मी

इधर बक्सर सीट महागठबंधन के कोटे से कोंग्रेसी कोटे में है ऐसे में पार्टी के अंदर ही विधायक के खिलाफ कार्यकताओ की नाराजगी से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है । हालांकि अभी बक्सर के कोंग्रेस कोटे से विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी पिछले अपने कार्यकाल में अबतक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के नेता गिरिराज सिंह के साथ मंच साझा के साथ साथ नीतीश सरकार के मानव शृंखला में शामिल होने को ले कर सुर्खियो में कांग्रेस कोटे से विधायक होते हुए पूर्व से ही रहे है ।

Share This Article