बगहा उपकारा में औचक छापेमारी, 8 थानों की पुलिस के साथ पहुंचे SDM और SDPO

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रशासन की टीम ने बगहा उपकारा में औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हर वार्डों की गहन तलाशी ली गई। 8 थानों की पुलिस के साथ बगहा के एसडीएम दीपक कुमार मिश्र और एसडीपीओ कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में हुई छापेमारी के बाद जेल में हड़कम्प रहा।

मुख्यालय के आदेश पर हुई छापेमारी में प्रशासन की टीम को कोई आपत्तिजनक सामान नही मिला है।बगहा एसडीएम ने बताया कि जेल में जेल प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। इसके लिए सीसी टीवी फुटेज की भी जांच कि जा रही है साथ ही साथ 83 पुलिस बल के जवानों की मौजूदगी में छापेमारी ज़ारी है। बता दें कि यूपी नेपाल सीमा पर स्थित बगहा जेल में कई खूंखार नक्सली औऱ कुख्यात दस्यु डाकू भी निरुद्ध हैं। वहीं आज बिहार के कई जिलों के जेल में छापेमारी की जा रही।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article