NEWSPR डेस्क। बगहा के वार्ड नंबर 13 शास्त्री नगर मोहल्ले में सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। लोगों का कहना है कि नाला नहीं होने से सड़क पर प्रत्येक बरसात में घुटने तक पानी लग जाता है, जिससे आने जाने में परेशानी होती है। साथ ही शहर का कचरा बरसात के पानी के साथ उनके घरों में प्रवेश कर जाता है। इसके चलते दुर्गंध से जीना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों की शिकायत है कि प्रत्येक बरसात के पूर्व नगर परिषद नाले की साफ सफाई और नए नाले के निर्माण की बात करता है, लेकिन कोई काम धरातल पर नहीं उतर पाता है। लिहाजा मुहल्ले में नारकीय स्थिति हो जाती है और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गुस्साए लोगों ने जलजमाव को लेकर प्रदर्शन किया है।
बगहा में जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, घुटने भर पानी लगने से परेशान हैं ग्रामीण
