बगहा में पंचायत चुनाव नामांकन का चौथा दिन, उम्मीदवार की भारी भीड़, यातायात भी ठप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बगहा में पंचायत चुनाव नामांकन के चौथे दिन उम्मीदवार और समर्थकों की भारी भीड़ प्रखंड कार्यालय के सटे एनएच 727 पर जमा हो गई। भारी भीड़ के चलते एनएच पर यातायात ठप हो गई। आने जाने वाले सवारियों और गाड़ियों की कतारें लग गई।

वहीं यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस भीड़ को निर्देश देती रही लेकिन लोगो पर कोई असर नही हुआ। अंत मे पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को किनारे करने में छूट गई काफी मसक्कत के बाद समर्थकों को किनारे करने में पुलिस को सफलता मिली। तब जाकर यातायात सूचरु हो सका।

जैसा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 30 तारीख यानी आज नामांकन का आखिरी दिन है। इसको देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को मुस्तैद कर दिया गया है। जिससे किसी तरह की असुविधा ना हो।

बगहा से परवेज आलम की रिपोर्ट

Share This Article