कैमूर में बालों को लेकर कई तरह का मामला दिन प्रतिदिन सामने आ रहा है। बीते दिनों जहां एक ट्रक मालिक ने जिला परिवहन पदाधिकारी और कथित रूप से जिला परिवहन पदाधिकारी के दो आदमी के ऊपर बालू ट्रक पर कराने को लेकर रुपए लेने का आरोप लगाया गया है। वही ओवरलोडिंग के माफिया बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को पार कराने को लेकर कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जिसे पुलिस द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है।
इसी क्रम में कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के बगही पुल के पास से ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया। जब्त करने के बाद ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा थाने लाया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। करमचट थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई शनिवार को बगही पुल के पास से की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए करमचट थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बालू ओवरलोडिंग ट्रैक्टर चेनारी के रास्ते बगही पुल के तरफ आ रहा था। जिसे पकड़ा गया और ट्रैक्टर को पकड़े जाने के बाद थाने लाया गया है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थाना क्षेत्र में बालू के ओवरलोडिंग का खेल नहीं होने दिया जाएगा।