News PR Live
आवाज जनता की

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान, जानिए पूरा मामला

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। खबर नालंदा से है। जहां दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। गनीमत यह रही कि पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ाकर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई। जिससे उसकी जान बच सकी।

जख्मी परवलपुर प्रखंड के निश्चलगंज निवासी आशीष कुमार है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि युवक अपने भाई के ससुराल नालंदा थाना इलाके के शोभीबीघा गांव आया हुआ था। जहां उसकी भाभी का जन्मदिन के मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया था। रात भर रहने के बाद किसी बात को लेकर भाई के साला से कहासुनी हुआ। इसके बाद वह वहां से पैदल ही घर लौट रहा था।

- Sponsored -

- Sponsored -

इसी बीच राणा बीघा गांव के समीप उसे लगा कि दो बाइक सवार उसका पीछा कर रहा है जिसके बाद वह एक घर में छिपने लगा । घर में उसे छिपता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे और उसे पकड़ कर घर से बाहर निकाल कर जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें कुछ दवा और एक चाकू बरामद हुआ। जिसके बाद ग्रामीण उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई करने लगे।

उन्होंने बताया कि युवक थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त लगता है परिजन को बुलाकर उसके हवाले कर दिया गया है। बच्चा चोर की कहीं से पुष्टि नहीं हुई है। वही सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के लोगों ने गांव में भी ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.