NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम सिनेमा रोड स्थित जेके वर्मा मेमोरियल निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की शाम एक प्रसूता महिला की मौत हो गई। महिला का प्रसव सीजेरियन ऑपरेशन से नर्सिंग होम में ही सोमवार की अपराह्न 02 बजे हुआ था। सीजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद से जच्चा व बच्चा की तबियत ठीक थी।
सोमवार की शाम 06 बजे होश आने पर प्रसूता ने कमर दर्द की बात बताया था। इस पर परिजन डॉक्टर से मिलने गए, डाक्टर सीमा ने बीपी, सहित अन्य जांच के बाद महिला का कंडीशन नार्मल बताते हुए सभी चीज सही बताया और कहा कि गैस के कारण कमर दर्द हुआ होगा। सोमवार अपराह्न से मंगलवार शाम तक महिला की कंडीशन ठीक थी। शाम अचानक महिला की तबियत बिगड़ी और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे बगल स्थित सेवायन नर्सिंग होम ले गए।
वहां भी डाक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन शव को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। लेकिन तब तक नर्सिंग होम बंद कर डॉक्टर व स्टाफ निकल चुके थे। इसके बाद परिजन नर्सिंग होम के बाहर ही हंगामा करने लगे। हंगामा की खबर सुनकर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच वहां पहुंचे केशरी समाज के कुछ समाजसेवी लोगों ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इसके बाद परिजन मृतका का शव लेकर घर चले गए। इस बावत स्त्री एवं प्रसूता रोग विशेषज्ञ डा.सीमा ने बताया कि सीजेरियन के बाद महिला नार्मल कंडीशन में थी। मौत का कारण अचानक हार्ट अटैक बताया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट