NEWSPR डेस्क। भोजपुर से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जब एक पिता अपने बच्चे को बचाने के लिए उसे अपने मुंह से सांस देने की कोशिश करने लगा। दिल को झकझोर देने वाला ये मामला पीरो अनुमंडल के स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया। बताया जा रहा कि दो साल का मासूम ऋषभ खेलते-खेलते पानी में गिर गया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तुरंत ही बच्चे के पिता उसे लेकर पीरो अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।
हालांकि, इस दौरान बच्चे को मेडिकल सुविधा नहीं मिली, उसे सांस लेने में मुश्किल हो रही थी ऐसे में खुद पिता अपने मुंह से ही मासूम को हवा देने की कोशिश करने लगे। इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए। कैसे अस्पताल में बच्चे की बिगड़ती तबीयत के बावजूद कोई डॉक्टर-नर्स या अस्पताल का स्टाफ उसकी मदद के लिए नजर नहीं आ रहा।
ये वायरल वीडियो पीरो बाजार के पास शिवनाथ टोला के रहने वाले अर्जुन चौधरी और उनके 2 वर्षीय बेटे ऋषभ से जुड़ा है। बताया गया कि ऋषभ गांव की ही नाली में अचानक गिर गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तुरंत परिजन उसे पीरो स्वास्थ्य केंद्र ले आए। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी कर्मचारी ने बच्चे का इलाज तो दूर ठीक से देखा भी नहीं और उसे रेफर कर दिया।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जब हमरी टीम सिविल सर्जन से मिली तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर की जिम्मेदारी है मरीज का इलाज करना और डूबने के केस में मामला सीरियस होता है इस लिए प्रथिमिक उपचार के बाद आरा रेफेर किया जाता है।फिलहाल मामला संज्ञान में आया है।हम जांच करेंगे और दोषियों पर कार्यवाही करेंगे।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट