बच्चों के खाने में भी हो रही गड़बड़ी, गांव वालों का आरोप – स्कूल से आठ की जगह छह किलो मिल रहा है राशन

PR Desk
By PR Desk

अमित रंजन

आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी करोना से त्रस्त है। इस महामारी में गरीब और मजलुमो की सहायता के लिए सरकार के अलावे समाजसेवियों ने भी बढ़ चढ़ कर मदद की है। वही एक ओर इस समाज में कुछ ऐसे लोग भी है जो गरीबो की हक की हकमारी कर रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया है जो मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड के मनीछपरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से, जहां एमडीएम में बच्चों को दिए जा रहे राशन में गड़बड़ी की शिकायत की जा रही है।

यहां के लोगों का आरोप है कि मनीछपरा हिंदी के प्रधानाध्यापिका दीप्ती कुमारी द्वारा बच्चों के दी जाने वाली अनाज में हकमारी कर रही है। यहां बच्चों के लिए बनने वाले खाने के लिए आठ किलो की जगह पांच से छह किलो राशन ही उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूल की इस मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में विरोध और प्रदर्शन भी किया है। लोगों का आरोप था कि प्रधानाध्यापिका गरीब और असहाय लोगों की हक की हकमारी कर रही हैं।

वीडियो भी आया सामने

एमडीएम के खाने को लेकर स्कूल में चल रही गड़बड़ी को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में स्कूल में काम करनेवाली रसोईया बोलती नजर आ रही है कि उसे छह की जगह पांच किलो अनाज दिया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जब मीडिया वालों ने स्कूल प्रधानाध्यापिका से सवाल किया तो उन्होंने इस पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि समिति ने यह निर्णय लिया है। समिति ही इस पर कुछ कहेगी।

Share This Article