बच्चों के साथ जमीन पर बैठ कर भोजन कर रहे जिलाधिकारी, विभिन्न योजनाओं की जांच के लिए पहुंचे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर गोपालगंज से है। जहां के डीएम आज सुर्खियों में हैं। बता दें कि कटेया प्रखण्ड में चल रहे विभिन्न विभिन्न योजनाओं की जांच करने पहुंचे डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। वह यहां तमाम योजनाओं की जांच के लिए पहुंचे थे।

कटेया प्रखंड में बुधवार को जिलाधिकारी ने एक साथ सभी पंचायतों में विभिन्न योजनाओं की जांच की गई‌। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई सहित तमाम बिंदुओं को लेकर सेविका को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं जांच के दौरान डीएम ने नल-जल व मनरेगा योजना सहित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रुद्रपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक पर साफ सफाई का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो में पहुंचकर सभी तरह के रजिस्टर की जांच करते हुए उन केंद्र पर बने बच्चों के लिए भोजन की जांच की और भोजन को खुद चखा।

Share This Article