बच्चों को दिया जाने वाला चावल अपने घर लेकर जा रहे हैं प्राथमिक स्कूल के कोर्डिनेटर, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर

औरंगाबाद। कोरोना काल को लेकर जहाँ लोग दाने दाने का मोहताज हैं। वहीं शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर लूट मची हुई है। मामला कुटुम्बा प्रखंड के हजारी ग्राम के राज्यकीय प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा हुआ है। यहां एमडीएम का चावल बच्चों को दिया जा रहा था, लेकिन इस चावल को स्कूल कोर्डिनेटर अपने घर में खपा रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि कुटुम्बा प्रखंड के हजारी ग्राम के प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यपक रोहणी कुमारी एव्म कोडिनेटर उमेश कुमार के द्वारा स्कूल में बच्चे को चावल बांट जा रहा था। इसी दौरान कोर्डिनेटर उमेश सिंह के द्वारा चावल बेचे जाने का शिकायत ग्रामीणों के द्वारा किया जाता था। लेकिन आज तो हद ही हो गया की कोर्डिनेटर उमेश सिंह के द्वारा अपने बाइक पर ही स्कूल का एक बैग चावल लाद कर बेचने हेतु जा रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने इसका जम कर विरोध किया लेकिन इस विरोध का उनपर कोई असर देखने को नही मिला। वह चावल लेकर चलते रहे। जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार सरकार तथा जिला प्रसासन से इस बिन्दु ओर उचित जाँच कर करवाई करने की गुहार लगाई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने एक विडियो भी जारी किया है।

Share This Article