बड़ी खबर:- गंगा में स्नान करने के दौरान मां बेटे के डूबने से हुई मौत

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर जिले के कहलगांव गंगा राजघाट में आज सुबह नहाने के दौरान मां- बेटा गंगा में डूब गये! डूबे लोगों को एसडीआरएफ की टीम गंगा में खोज रही है।

इस संबंध में पूछे जाने पर कहलगांव सीओ ने आज बताया कि, अभी तक डूबे लोग नहीं मिले हैं खोज-बीन जारी है।
आपको बता दें कि हाल में ही कहलगांव के पंपू घाट में पैर फिसल जाने से शहर के एक युवक गंगा में डूब गया था ! एसडीआरएफ की टीम अभी तक शव बरामद नहीं कर पाई है।

आपको बता दें कि, कहलगांव की गंगा में में हालिया दिनों में पानी की बढ़ोतरी हुई है और गंगा काफी खतरनाक भी हो चुकी है ! थोड़ी सी चूक या फिसल जाने से लोग गहरे पानी में चल जाते हैं ! बताया जा रहा है कि, बाढ़ का पानी में करंट है जिससे भी लोग बच नहीं पाते हैं !
आपको बता दें कि इन दिनों

कहलगांव की गंगा में मगरमच्छ घूमते रहते हैं ! बताया जा रहा है कि, 20 से 25 की संख्या में मगरमच्छ गंगा में तैरते रहते हैं!

इस संबंध में वन विभाग के पदाधिकारी से बात करना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका। वन विभाग के प्रति कहलगांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है .

छठ पर्व नजदीक है गंगा में बाढ का पानी भरा हुआ है! बताया जा रहा है कि इस पानी में में करंट भी है, गंगा में 20 से 25 की संख्या में मगरमच्छ है ! इसे लेकर के छठ व्रतियों श्रद्धालुओं एवं आम लोगों में दहशत है प्रशासन लोगों में खांसे नाराजगी है। जो कि सोशल मीडिया पर लोग व्यक्त कर रहे हैं।

Share This Article