NEWSPR DESK- Patna- सूबे का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच हमेशा सुर्खियों में रहता है आपको बता दें कि बिहार के तमाम जिलों से यहां इलाज करवाने लोग पहुंचते हैं।
लेकिन पीएमसीएच का करामात जान आप भी हैरान रह जाइएगा पीएमसीएच में आज नर्सों ने जमकर हंगामा किया और बवाल काटा आरोप लगा अधीक्षक ईश्वर ठाकुर के ऊपर उन्होंने कहा अधीक्षक अपनी मनमानी करते हैं।
साथ ही स्मार्ट नर्सों की भी मांग करता है जो पहले नर्स की छुट्टी 30 दिन होती थी उन्हें 20 दिन ही दिया जाता था जिसको लेकर आज पीएमसीएच के तमाम नर्स अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और गंभीर आरोप भी लगाया
वही नर्सों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ए स्मार्ट नर्स की अगर डिमांड है तो स्मार्ट डॉक्टर भी चाहिए यहां बुजुर्ग डॉक्टर हैं जिन्हें इलाज तक करने नहीं आता है इतना ही नहीं नर्सों नहीं अभी कहा कि अपनी मनमानी करते हैं कभी भी किसी को भी हटा दिया जाता है