मोतिहारी में कोरोना काल भारी बारिश व बाढ़ के बाद चुनाव के बीच सब्जी की बढ़ती मँहगाई ने दस्तक दे दिया है. मँहगाई की दस्तक के साथ ही लोगों को किचन तो दूर गरीब के थाली से हरी सब्जियां कोसो दूर हो गया है. लॉकडाउन कोरोना महामारी के वजह से लोगों को भूखमरी जैसी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जनता सोच रही हैं की किसको वोट दे जो हमारी समस्या को दूर करे ।
बताया जा रहा है की सभी सब्जियों की किमत बढ़ चुकी हैं. जहाँ आलु का रेट 15 रुपये प्रति किलो,प्याज 10 रुपये किलो यानी सामान्य रुप से 15 रुपये से 20 रुपये प्रति किलो में सभी सब्जीयाँ मिल जाया करता था. वहीं आज आलू का रेट 35 से 40 रुपये प्रति किलो ,प्याज 40 रुपये प्रति किलो,टमाटर 60 ,70 रूपये किलो हरी सब्जी परबल 80 रुपये प्रति किलो,भिण्डी 50 रूपये किलो, बंधा कोबी 60 रुपये किलो, 70 रूपये से 80 रूपये पीस फुल कोबी ,60 रूपये किलो करेला,बैंगन 50 रूपये किलो,सहित कई सब्जियां आसमान छू रही है.इस तरह के मँहगाई से लोग परेशान और त्रस्द है.वहीं फिलहाल सरकार और प्रशासन चुनाव में लगे हूए हैं।