NEWSPR डेस्क। नालंदा अंतर्गत सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर में गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने खेत से लौट रहे युवक को गोली मार दी। जख्मी शिवचरण प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र परमानंद कुमार उर्फ पिंटू है।
घटना के संदर्भ में जख्मी के परिजन ने बताया कि परमानंद कुमार खेत में काम कर अपने घर लौट रहे थे। तभी बिहटा सरमेरा टू- लेन के गौस नगर के समीप 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने युवक से पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया जिसके बाद उसे गोली मार दी। गोली युवक के हाथ मे लगी है।
जिसके बाद बदमाशों ने पिस्टल के बट से सिर पर मार जख्मी कर दिया। गोली की आवाज सुन जब लोग उस ओर दौड़े तो बदमाश मौके से फरार हो गया। गंभीर स्थिति में जख्मी युवक को इलाज के लिए सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सरमेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुरानी अदावत में गोली मारने की बात सामने आ रही है । पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है फिलहाल जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है घायल से फर्द बयान के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।